
तेरी गाली से भी
होता है, दिल खुश ।
तेरी इक मुस्कान पे
कुर्बान है, सब कुछ !
चाहे हो कहीं भी,
दुआओ में हमेशा रहता है ।
जो मिले तो , ” थम जा “
वक्त ये पल से कहता है !
छोड़ा है जब जब
दुनिया ने मेरा साथ ,
हाथो में हमेशा पाया,
मैंने तेरा हाथ !
गलतियां दिखाई तुने
मिटाके खोकला झांक ।
पर हौसले को ना होने दिया,
तुने कभी खाक !
नसीब से मिलता है,
ऐसा कोई राही !
जो तेरे लिए मांगे,
जो खुशी तुने चाही !
गर बिछड़ा है कहीं,
तो जरा सुन ले !
मन में प्यार है बहोत ,
तेरे हिस्से का सारा बुन ले !
बातों से होते है झगडे,
झगड़ों से बढ़ता है प्यार !
बस ना जुदा होना ,
रहना साथ मेरे यार !
रहना साथ मेरे यार !
– उलुपी
Happy friendship day ❤️
Video credits to inshot app ! Pics in video are taken from internet . Thanks to original sources !
Great lines by great person and friend indeed!!!♥️
LikeLiked by 1 person
Thanks Atharva 🙈❤️
LikeLike
Gr8 👌👌👌👌👌👌👌👌💐💐👏👏
LikeLiked by 1 person
Thanks ❤️ ❤️
LikeLike
Beautiful lines, it feels good while reading 😊
LikeLiked by 1 person
Thank you so much ☺️☺️🙌
LikeLike