
भीड़ में खोने का डर
क्या कम है ?
जो खुद ही के पाक ख़यालो से
तू डरने है लगा !
बहाने लाखो है , एक नहीं
रुकने के लिए।
जो रुकने के डर से
जीतेजी तू मरने है लगा !
दौड़े गा तोड़कर
बैसाखियां एहम की तू ,
तो तेरा डर डरेगा तुझसे
के तू कुछ करने है लगा !
दर्द छलावा है सून
है बहानो का जोगी
जो खुदमे ही खाली सा है
उससे तू क्यों भरने है लगा !
मांझी बन पिछे छूटेगा
गुजरा पल पानी की तरह
जो नजरो के आगे आंधी दिखे
समझले की मंजिल की और तू बढ़ने है लगा !
-उलुपी
♥️♥️♥️♥️♥️
LikeLiked by 1 person
❤️❤️
LikeLike